Love Quotes In Hindi (लव कोट्स इन हिंदी) hindi love shayari,
1. छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से,
जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से !
-------------
2. आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते !
Love You Dear !
-----------
3. मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं !
Miss You Dear !
Love Wishes In Hindi (लव विशेज इन हिंदी)
-----------------
4. तम्मना हो मिलने की तो
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !
Love You Dear !
---------------
5. ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !
Love You Jan !
-----------------
6. अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है !
Miss You Dear !
---------
7. सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !
Love Message in hindi
----------
8. सात फेरों से तो,
महज शरीर पर हक मिलते हैं,
आत्मा में हक तो
रूह के फेरों से मिलते हैं !
------------
9. कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाए
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !
-----------
10. तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ
सिर्फ ही सुना करता था मैं !
------------
11. लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूं !
---------
12. मुझसे मत पूछना कि
मैं तुमसे इश्क़ क्यों करता हूं,
क्योंकि फिर मुझे वजह बतानी पड़ेगी
अपने जीने की !
0 Comments