Love Quotes In Hindi (लव कोट्स इन हिंदी) hindi love shayari, Hindi Status,

 Love Quotes In Hindi (लव कोट्स इन हिंदी) hindi love shayari,



1. छुपाने लगा हूँ कुछ राज अपने आप से,
जब से मोहब्बत हुई है हमें आप से !
-------------
2. आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते !
Love You Dear !
-----------
3. मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं !
Miss You Dear !
Love Wishes In Hindi (लव विशेज इन हिंदी)
-----------------
4. तम्मना हो मिलने की तो
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !
Love You Dear !
---------------
5. ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !
Love You Jan !
-----------------
6. अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है !
Miss You Dear !
---------
7. सुनो ! तुम मेरी वो आदत हो,
जिसे मैं चाह कर भी नहीं छोड़ सकता !
Love Message in hindi 
----------
8. सात फेरों से तो,
महज शरीर पर हक मिलते हैं,
आत्मा में हक तो
रूह के फेरों से मिलते हैं !
------------
9. कोई सबूत नहीं होता है मोहब्बत का
सामने नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाए
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा है !
-----------
10. तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ
सिर्फ ही सुना करता था मैं !
------------
11. लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूं !
---------
12. मुझसे मत पूछना कि
मैं तुमसे इश्क़ क्यों करता हूं,
क्योंकि फिर मुझे वजह बतानी पड़ेगी
अपने जीने की !


Post a Comment

0 Comments